बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर की यह सडक़ वाहनों की आवाजाही के लिए 14 जुलाई तक बंद रहेगी

हमीरपुर । सुदृढ़ीकरण एवं मुरम्मत कार्य के चलते सुजानपुर,हमीरपुर वाया कोट चौरी सडक़ पुंग खड्ड से चौरी तक वाहनों की आवाजाही 14 जुलाई तक बंद रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एडीएम जितेद्रं साजंटा ने बताया कि सुजानपुर,हमीरपुर वाया कोट चौरी सडक़ पुंग खड्ड से चौरी तक की सडक़ का मुरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस कारण से यह सडक़ 14 जुलाई तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान वाहन चालक हमीरपुर, कोट, टौणी देवी,ऊहल लगदेवी, चौरी या हमीरपुर कलजंड़ी,ख्याह, भेड़ा, असंला चौरी सडक़ को वैकल्पिक रूट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।