बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर की ये सड़क 14 अप्रैल से 11 मई तक वाहनों के यातायात के लिए बंद, जानिए क्यों
बिलासपुर। जिला दण्डाधिकारी रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तरोन्तडा से दाबला सड़क का विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते तरोन्तडा से दाबला सड़क वाहनों के यातायात के लिए 14 अप्रैल से 11 मई तक बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि वाहनों के यातायात के लिए घुमारवीं से कोठी और बड्डू को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग करें।
उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की।