बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुर जिला की यह सड़क रहेगी बंद पढे पुरी खबर

बिलासपुर । जिला दण्डाधिकारी रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बद्दा-दा-घाट से सलाओ बम जाहू सड़क के कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते बद्दा-दा-घाट से सलाओ बम जाहू सड़क वाहनों के यातायात के लिए 21 जून से 30 जून तक बंद रहेगी।  उन्होंने बताया कि वाहनों के यातायात के लिए बद्दा-दा-घाट से घण्डालवीं भगेटू-हटवाड-जाहू सड़क और बद्दा-दा-घाट से भपराल-तलवाडा-कुठेड़ा सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग करे । तथा उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button