घुमारवीं : चोरों का शहर के बीच स्थित मंदिर पर धावा, नकदी उड़ा ले गए
घुमारवीं। घुमारवीं शहर में चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती दे दी है। यहां नाहर सिंह मंदिर के दानपात्र से नकदी चोरी हो गई। चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी ले गए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, घुमारवीं पुलिस थाना से सटे बाबा नाहर सिंह मंदिर के पुजारी चंद्र मणी मंगलवार सुबह 5:00 बजे मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दानपात्र से ताले तोड़ कर चढ़ावा चुरा लिया गया है। उन्होंने मंदिर कमेटी के प्रधान ओंकार परमार को मंदिर में बुलाया। प्रधान ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
चोरों ने थाना परिसर की ओर लगे मंदिर के दरवाजे को तोड़ा और घटना को अंजाम दिया। मंदिर में एक छोटा दानपात्र और एक बड़ा दानपात्र रखे गए थे। मंदिर कमेटी के अनुसार छोटे दानपात्र से ही अधिक चढ़ावा प्राप्त होता था। कमेटी एक महीने बाद दानपात्र को खोलती थी।
चोरों ने छोटे दानपात्र को तोड़ कर चढ़ावा की राशि चुरा ली। बड़े दानपात्र को भी तोड़ने की कोशिश की गई। अज्ञात चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खोल कर ले गए। पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए बाजार और मंदिर के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। उधर, डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है।