अपराध/हादसे
पार्क किए हुए ट्रक को कर रहे थे चोरी, फिर हुआ ये
बरमाणा। बरमाणा पुलिस ने एक व्यक्ति मनोहर लाल निवासी समतैैड की शिकायत पर आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता नेेे बताया कि उन्होंने खारसी में जीआरटी मोटर के हाउस के पास अपना ट्रक पार्क किया हुआ था। फिर दोपहर के समय किसी व्यक्ति नेे उनके मोबाइल पर फोन करके उन्हें सूचित किया कि दो अज्ञात व्यक्ति आपके ट्रक को चुरा रहे हैं। चोरी हुए ट्रक का मूल्य करीब 32, 00,000 रुपये है। चोरी किया गया ट्रक बरामद कर लिया गया है। आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। मामले की जांच चल रही है।