सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

ऊना की ये इन सड़कों का 1 करोड़ रूपये की लागत से होगा सुधारीकरण

ऊना। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत रायपुर सहोड़ां व वनगढ़ के फत्तेवाल क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रूपये की लागत से सम्पर्क सड़कों के सुधारीकरण के कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर रायपुर सहोड़ां में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वनगढ़ के फतेहवाल क्षेत्र में लगभग 55 लाख रूपये की लागत से चार अलग-अलग सम्पर्क स़ड़कों का निर्माण तथा रायपुर सहोड़ां में लगभग 29 लाख रूपये की लागत से सम्पर्क सड़कों का नवीनीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर सड़क नेटवर्क को सुदृध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रायपुर सहोड़ां के तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा जिसके लिए 58 लाख रूपये का प्राकलन तैयार कर लिया गया है। सतपाल सत्ती ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में ऊना विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में आधारभूत ढांचों को विकासित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए गलियों, नालियों को पक्का किया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों के भवनों का सुधारीकरण व सौंदर्यकरण किया गया है।



उन्होंने कहा कि ऊना में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर पर 450 करोड़ रूपये खर्च किए जायेंगे, जिसमें 120 करोड़ रूपए से अत्याधुनिक मैडिकल उपकरण स्थापित किए जायेंगे, ताकि मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ के स्तर की चिकित्सा सुविधाएं ऊना में ही प्राप्त हो सकें। सतपाल सिंह सत्ती ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सजग रहने, उचित दूरी, मास्क व सेंनेटाईजर का उपयोग सुनिश्चित करने का आहवान किया ताकि इस कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना महामारी से बचाव हेतू टीकाकरण करवाने की अपील भी की। इससे पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने ऊना विधानसभा क्षेत्र में चल रहें विकास कार्यों की जानकारी भी दी।  इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, बीडीसी सदस्य कांता देवी, रायपुर सहोडां के प्रधान रोहित कुमार, उप प्रधान हरजीत सिंह, राकेश कुमार, नरेंद्र, सहित विभागीय अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

join whatsapp group

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button