कुल्लू जिला परिषद की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा, दिए निर्देश
कुल्लूृ । जिला में ग्रामीण स्तर पर विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाएं जा रहे विकासत्मक कार्यों को लेकर जिला परिषद की त्रैमासिक प्रगति समीक्षा बैठक आज जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार की अध्यक्षता में कुल्लू मुख्यालय स्थित जिला परिषद के बैठक कक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, परियोजना अधिकारी (डीआरडीए) सुरजीत सिंह, सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायतअधिकारी गिरीश समरा, विभिन्न वार्डों के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समितियों के अध्यक्ष, लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, पंचायती राज, शिक्षा, उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने गत बैठक की कार्यवाही की अभिपुष्टि की तथा सभी विभागों के अधिकारियों को विभाग से सम्बंधित विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान कर निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें तथा नए शुरू किए जाने वाले कार्यों के लिए भी शीघ्र प्रक्रिया अपनाकर शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है तथा सभी के सहयोग से इसे और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में अधिकतर ममाले बिजली, पानी, सड़क से सम्बंधित जिला परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए। बैठक में बड़ाग्रां पंचायत स्थित 15 मील में आर्ट एंड क्राफट सैंटर के संचालन तथा इसके माध्यम से आय बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। जनाहल, शपाका, दोहरानाला तथा शांगली सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो कि 31 मार्च तक पूरा लिया जाएगा। इन सड़कों के अंतर्गत लोगों के घरों के पास जहां घरों को नुक्सान होने का अंदेशा है, डंगे लगाने को भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा गया। भुंतर से मनीकरण सड़क के कुछ स्थानों पर जाम की समस्या के हल करने को लेकर चर्चा की गई जिस पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग कुल्लू ने कहा कि जैसे-जैसे धन राशि उपलब्ध होगी इन सभी स्थानों को खोलने के लिए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में डुघीलग- जिेंदी सड़क के निर्माण को लेकर जिला परिश्षद सदस्य दीपिका द्वारा उठाए गए पश्न के जवाब में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग कुल्लू ने कहा कि हार्ड रॉक होने के कारण निर्माण कार्य में थोड़ी कठिनाई आ रही हैै तथापि सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चला हुआ है तथा 31 मार्च तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार लोरन-सरल सड़क की फॉर्मेशन तथा कटिंग का कार्य तेजी से चला हुआ है।
बैठक में अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मंडल कुल्लू ने उठाऊ सिंचाई योजना जिंदौड़ नलाहच के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना का कार्य प्रगति पर है जिसमें पम्प हाउस का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है तथा शेष कार्य 31 मार्च तक पूर्ण हो जाएगा। इसी प्रकार पिछलीहार हुरंग से संबर्धन का कार्य भी प्रगति पर है तथा इसे भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।नगर-चचोगी सड़क को पक्का करने को 6 करोड़ की विस्तृृत परियोजना रिपोर्ट बकाकर उच्च अधिकारियों को अनुमोदनार्थ भेजी गई है। सोलंग नाले पर बन रहे पुल पर एक सलैब डाल दिया गया है तथा दूसरी तरफ से पुल का निर्माण कार्य तेजी से च ला हुआ है। पतलीकूहल से पनग्रां सड़क पर ब्लैक स्पॉटस को चिन्हित कर क्रैश वैरियर स्थापित करने को कहा गया ताकि किसी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस प्रकार अधिशाषी अभियंता कटराईं ने जानकारी दी कि इस सम्बंध में टैंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है तथा शीघ्र ही कार्य अवार्ड कर दिया जाएगा। मनीकरण से बरशैणीं सड़क के सुदृृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। 9 किलोमीटर तक टारिंग की जा चुकी है तथा शेष तीन किलोमीटर का कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में बंजार में किसान-बागवानों की सुविधा के लिए खोली गई सब्जी मंडी दमोठी में मार्किट यार्ड के निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई जिस पर सचिव कृृषि उत्पाद मंडी समिति कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है तथा मार्च, 2022 से पहले मार्किट यार्ड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सम्मेलन कक्ष में खराब हो चुके साउंड सिस्टम को बदलने, खराब कुर्सियों को बदलने व जिला परिषद अध्यक्ष के कक्ष में स्थापित पुराने फर्नीेचर को बदलने तथा जिला परिषद हॉल में दो एलईडी स्थापित करने को लेकर आगामी प्रक्रिया अपनाने को लेकर भी निर्णय लिया गया। बैठक में डोभी-फौजल सड़क से शेल्डी को जाने वाली सड़क की वर्तमान स्थिति पर जिला परिषद सदस्य द्वारा उठाए गए प्रश्न पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग कुल्लू ने कहा कि इस सड़क की कटिंग को लेकर टैंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शुरू कर दिया गया है।
बैठक में जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता को लेकर बेहतर प्रबंध करने को लेकर भरी चर्चा की गई ताकि पर्यटकों को स्वच्छ व सुंदर वातावरण मिले और वे यहां से जब लौटें तो अपने साथ स्वच्छता एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। इससे पहले जिला उद्योग विभाग की ओर से उनके विभाग द्वारा संचाेिलत किए जा रहे मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत विभिन्न प्रावधानों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा सभी से अपने -2 स्तर पर जिला के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का आग्रह किया गया। योजना के तहत 18 से 45 वर्ष के पुरूष तथा 18 से 50 वर्ष की महिलाएं उद्यम स्थापित करने को लेकर आवेदन कर सकती हैं। पुरूषों के लिए योजना के तहत 25 प्रतिशत, महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत तथा विधवा महिलाओं के लिए 35 प्रतिश्त पुंजीगत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।जमीन खरीदने के लिए भी स्टांप डयूटी पर 3 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है तथा बैंक से लिए गए ऋण पर भी पहले 3 वर्ष के लिए ब्याज पर 5 प्रतिशत का उपदान दिया जाता है।