हिमाचल भाजपा के ये बड़े नेता कोरोना संक्रमित, सीएम ने जताई चिंता
शिमला। हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई, जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी कोविड़-19 की जाँच कराई, जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।आप में से जो भी लोग गत दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Suresh Kashyap (@iSureshBjp) May 4, 2021
उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के कोरोना संक्रमित होने को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कश्यप के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना की है।
शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष @iSureshBjp जी के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार चिंताजनक है।
सुरेश कश्यप जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो, ईश्वर से यही कामना करता हूं। https://t.co/ZKyMU3juuh
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) May 4, 2021