Corona : बिलासपुर और हमीरपुर में ये इलाके बने कंटेनमेंट जोन
बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला बिलासपुर के सदर उप मण्डल के नगर परिषद तथा विभिन्न पंचायतों में 55 घरों को कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह आदेश एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने जारी किए है जिन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
आदेशों में बताया गया है कि सदर उप मण्डल के तहत ग्राम पंचायत कुडडी गांव बल्ही वार्ड न0 2 के 4 घर, ग्राम पंचायत माकड़ी मारकण्ड के गांव माकड़ी मारकण्ड के वार्ड न0 5 के 5 घर, नगर परिषद के वार्ड न0 11 के 7 घर, ग्राम पंचायत जमथाई की एनटीपीसी कोलोनी जमथाई के वार्ड न0 4 के 5 घर, नगर परिषद बिलासपुर के सिनेमा कोलोनी के वार्ड न0 5 के 6 घर, ग्राम पंचायत धोनकोठी के गांव धोनकोठी के वार्ड न0 2 के 5 घर, सदर बिलासपुर के डियारा सैक्टर के वार्ड न0 9 के 8 घर, सदर बिलासपुर के डियारा सैक्टर के वार्ड न0 10 के 5 घर, ग्राम पंचायत डोभा के गांव ज्योरा के वार्ड न0 5 के 4 घर, सदर बिलासपुर के रौड़ा सैक्टर 2 में 1 घर, ग्राम पंचायत घयाल के गांव पोहानी के वार्ड न0 7 के 5 घर, को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
28 मकान बनाए मिनी कंटेनमेंट जोन
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कुल 28 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत चौकी कनकरी के वार्ड नंबर-1 गांव समराला, इसी पंचायत के वार्ड नंबर-7 गांव चौकी कनकरी, अघार पंचायत के वार्ड नंबर-2 गांव चौकर, जंगलरोपा पंचायत के वार्ड नंबर-6 गांव जंगल, बजूरी पंचायत के वार्ड नंबर-2 गांव राडा, बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर-4 गांव छाल बुहला, नालटी पंचायत के वार्ड नंबर-2 गांव नालटी, अणु पंचायत के वार्ड नंबर-2 और 3, सिकांदर पंचायत के वार्ड नंबर-3 गांव ढांगू, धलोट पंचायत के वार्ड नंबर-3 गांव हलाणा, सराहकड़ पंचायत के वार्ड नंबर-4 गांव सराहकड़ और भटेड़ पंचायत के वार्ड नंबर-4 गांव कलोह में एक-एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-8 के चार मकान और वार्ड नंबर-1 तथा 2 के दो-दो मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत ताल के वार्ड नंबर-5 के एक मकान और वार्ड नंबर-6 के दो मकानों, ग्राम पंचायत चमनेड़ के वार्ड नंबर-5 गांव चमनेड़ में तीन मकान और वार्ड नंबर-6 गांव रोहलवीं में एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।