बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरराजनीतिहिमाचल

भाजपा ने स्वारघाट में की टिफिन बैठक, अनुराग ठाकुर भी हुए शामिल

श्री नयना देवी जी। राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गई टिफिन बैठक जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने अपने घर से लाए गए टिफिन में भोजन को मिल बांट कर खाते हैं, के मद्देनजर आज भारतीय जनता पार्टी श्री नयना देवी जी मंडल की टिफन बैठक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं वर्तमान में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में स्वारघाट में आयोजित की गई ।



बैठक में विशेष रूप से श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।बैठक में अनुराग ठाकुर द्वारा स्थानीय मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से विशेष संवाद किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के पिछले 9 वर्ष मे किए गए अभूतपूर्व कार्यों को जनता के बीच संवाद स्थापित कर घर-घर तक पहुंचाने का खाका तैयार किया गया।


इसमें मुख्य रूप से 490 साल पुराने राम मंदिर की स्थापना ,तीन तलाक जैसे पुराने मामलों का हल करना ,केंद्र सरकार द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि के अंतर्गत सहायता उपलब्ध कराना आयुष्मान जैसी अनुकरणीय योजना को घर घर तक पहुंचा कर करोड़ों लोगों द्वारा इसके अंतर्गत अपना उपचार कराना। प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर जैसा एम्स अस्पताल स्थापित करना, फोरलेन का कार्य तीव्र गति से करना व तकरीबन पूर्णता की ओर बढ़ाना रेलवे विस्तार के लिए हजारों करोड़ रुपए का बजट हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे पहाड़ी प्रदेश को देना जैसे अनेक अनुकरणीय उदाहरण है जिसका केंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए सौगातों के रूप में दिया है ।अनुराग ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं को घर द्वार जाकर आने वाले समय में जनता से सीधा संवाद कर प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए टिप्स दिए ।



अनुराग ठाकुर ने कहा भारतीय जनता पार्टी का यह स्पष्ट मानना है की वर्तमान कांग्रेस सरकार मुद्दों से भाग रही है।जनहित के मुद्दे स्पष्ट है और दीवारों पर लिखे हुए हैं, वह मुद्दे है चुनाव में दी गई गारंटीया। आज वर्तमान सरकार के 8 महीने हो गए पर प्रदेश की 22 लाख महिलाएं 1500 रू प्रति महीने का इंतजार कर रही है। पर सरकार इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दे रही है।किसान गोबर के ढेर लगा कर बैठा है, किसानों ने लाखों लाखों रुपए खर्च करके पशु खरीद लिए है ,परंतु प्रदेश में दूध खरीदने के बारे में कोई पॉलिसी नहीं आई है। किसान ऋण के पैसे का ब्याज भर रहा है, दूध 40 रू प्रति लीटर बिक रहा है। इस दूध के खरीद की गारंटी कांग्रेस नेताओं ने 100 रू प्रति लीटर की दी थी।



प्रदेश में बेरोजगारों को एक लाख रोजगार, एक लाख नौकरियां पहले साल में मिलनी थी और हर साल एक लाख की गारंटी देते हुए 5 लाख नौकरियां देने की गारंटी चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने दी थी।एक साल पूरा होने को आया है, एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिली है अपितु हजारों लोग नौकरी से निकाले जा चुके हैं, कई विभागों में तो आउटसोर्स कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिल रही है ।


इसके अलावा 7 गारंटी या और है जो कांग्रेस पार्टी ने चुनावों में जनता को दी थी।कांग्रेस सरकार ने भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार द्वारा खोले गए 1000 संस्थान बंद किए। आज 8 महीने हो गए हैं कांग्रेस सरकार ने आज तक इस बात का जवाब नहीं दिया की यह संस्थान क्यों बंद किए गए।चिकित्सालय चल रहे थे, डॉक्टर बैठा हुआ था पर संस्थान बंद कर दिए। तहसीलें, उपतहसील, पटवार सर्कल, एसडीएम के दफ्तर, एक्सईएन, एसडीओ, जेई के दफ्तर सब चल रहे थे। इस सरकार ने सब बंद कर दिए।आज तक प्रदेश की जनता यह पूछ रही है की यह संस्थान बंद क्यों किए। यह कांग्रेस सरकार की 10 गारंटी यों का हिस्सा नहीं था, जो गारंटी नहीं दी वह पूरी कर रहे हैं और जो गारंटी दी है उसको पूरा ना करके अलग-अलग मुद्दों की तरफ ध्यान भटकाने में लगे हैं।उन्होंने कहा पूरे प्रदेश भर में आपदा की घड़ी चल रही है और इस आपदा की घड़ी में जहां प्रदेश सरकार को जनता को राहत पहुंचाने का कार्य करना चाहिए था, वहीं डीजल पर वैट बढ़ाकर उन्होंने जनता की जेब पर सीधा सीधा डाका डालने का प्रयास किया है।


इस मोके पर अपर और लोअर मंडल के अध्यक्ष लेख राम ठाकुर ,बाल कृष्ण ठाकुर ,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आशुतोष शर्मा सभी मोर्चा के अध्यक्ष और महामंत्री मौजूद रहे


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button