खाद्य पदार्थो में गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा : गर्ग
बिलासपुर । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में विभागीय अधिकारियो के साथ घुमारवीं के थोक गोदाम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विशेषज्ञों के साथ गोदाम में दालों, नमक, तेल व आटे की गुणवता की जांच की। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के दृष्टिगत गुणवतायुक्त पोष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा खाद्य पदार्थो में गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का मुख्य उदेश्य लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चयनित परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवतायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत 1,12,549 राशन कार्ड धारक पंजीकृत हैं तथा इन राशनकार्ड धारकों की कुल जनसंख्या 426,170 है। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत गन्दम आटा, चावल, तीन दालें, चीनी, नमक, सरसों तेल व रिफाइंड तेल निर्धारित मात्रा में अनुदानित दरों पर प्रति माह उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फेज-111 के तहत माह मई, 2021 व माह जून, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत जिला बिलासपुर में 1लाख 79हजार 941 लाभार्थियों को 9045.90 किंवटल गन्दम व 6046.20 चावल किंवटल निःशुल्क वितरित किये गए जा चुके है। उन्होंने बताया कि शेष लाभार्थियों को 30 जून, 2021 तक निःशुल्क राशन वितरित कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही गृहणी सुविधा योजना के अन्तर्गत इस जिला में कुल 17782 निःशुल्क गैस कुनैक्शन उपभोक्ताओं को वितरित किये जा चुके है जबकि 10156 गैस रिफिल निःशुल्क में गृहणी सुविधा योजना में वितरित किये जा चुके हैं तथा शेष उपभोक्ताओं को निःशुल्क गैस रिफिल उपलब्ध करवाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने समस्त लोगों से आहवान किया कि वे कोरोना के चलते सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करें। और मास्क पहने, दो गज की दूरी तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि करोना वैक्सीन आ गई है तथा वैक्सिनेशन का कार्य जिला में तीव्र गति से चल रहा है, लेकिन फिर भी वैक्सिीनेशन के साथ -साथ नियमों का भी कड़ाई से पालन करें। उन्होंने आमजन से अपील की कि वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए आगे आएं और किसी भी प्रकार की भ्रान्तियों से बचें।