कुठेड़ा में 6 अप्रैल को होगा विशाल दंगल; देश के नामी पहलवान दिखाएंगे दमखम
बिलासपुर/कुठेड़ा।(विनोद चड्ढा) शिवा छिजं कमेटी कुठेडा द्वारा 6 अप्रैल 2023 को छिजं के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कमेटी के प्रधान जगदीश राव द्वारा कि गई। इस मौके पर कमेटी के प्रधान ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कमेटी द्वारा एक विशाल दंगल का आयोजन करवाया जाएगा, जिसमें भारत के नामी पहलवानों को आमंत्रित किया जाएगा। मौके पर कमेटी के सदस्यों ने सुधार और सुझाव के लिए विचार विमर्श किए जिसके ऊपर सहमति से फैसला लिया गया कि जहां आवश्यक होगा वहां पर बदलाव किए जाएंगे। दंगल की सफलता के लिए किसी का व्यक्तिगत हित सर्वोपरि नहीं है कमेटी के द्वारा लिया गया फैसला ही अंतिम होगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इस निर्णय का स्वागत किया। इसके साथ कमेटी द्वारा फैसला लिया गया कि कुश्ती देखने के लिए आए हुए लोगों द्वारा हर वर्ष सीधी कुश्ती कि मांग की जाती थी लोगों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए कमेटी ने फैसला लिया कि लोगों की मांग और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर सीधी कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया सीधी कुश्ती लड़ने के लिए पहलवानों को समय दिया जाएगा और उसी समय को ध्यान में रखते हुए पहलवानों को निर्णायक जंग लड़नी होगी परंतु अगर पहलवान इसमें नाकाम रहते हैं और कुश्ती को चित और पट्ट में नहीं बदल सके तो उनको पैसा देने का अधिकार कमेटी अपने पास रखती है उस समय कमेटी के द्वारा लिया गया फैसला ही पहलवानों को मानना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में कमेटी दर्शकों से भी सहयोग की उम्मीद करती है। इस मौके पर कमेटी के प्रधान ने इस दंगल के सफल आयोजन के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों से समय के साथ साथ सहयोग की उम्मीद की है। समिति के प्रधान जगदीश राव ने कहा कि किसी भी संस्था को निरंतर चलाने के लिए उसमें सुधार की आवश्यकता है। जिसके लिए शिवा छिजं कमेटी हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहना पसंद करती है।