
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। मोदी सरकार में वह अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मीडिया में चर्चा है कि नकवी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। खबर है कि आज सुबह नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने नकवी की तारीफ की।
बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा का कार्यकाल गुरुवार (7 जुलाई) को खत्म हो रहा है। भाजपा ने हाल ही में हुए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में उन्हें कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था।