प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं : कुमार गौरव शर्मा
घुमारवीं। प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस भर्ती के पेपर का लीक होना वर्तमान सरकार की विफलता को दिखाता है।बिलासपुर सदर कांग्रेस के युवा नेता एवं बामटा वार्ड से ज़िला परिषद सदस्य कुमार गौरव शर्मा ने कहा कि यह न केवल विद्यार्थियों के साथ धोखा है बल्कि एक परीक्षा की व्यवस्था करने में ही जनता का करोड़ों रुपया खर्च हो जाता है तो प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा रद्द होने पर उस जनता की खून पसीने की कमाई पर भी पानी फेर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ इस तरह से भाजपा की सरकार द्वारा किए गए धोखे की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री
को लेनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि एसआईटी गठित करने या सीबीआई की जांच करवाने से कुछ नहीं होगा जिन विद्यार्थियों का पैसा बर्बाद हुआ है वह तो वापस नहीं आएगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार अपने चहेतों को नौकरी देने के चक्कर में प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। हिमाचल प्रदेश में वैसे ही रोजगार की कमी है युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और जो थोड़ा बहुत रोजगार बचता है उस पर सरकार के ही लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाते हैं।