कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
पुलिस को देखते ही घबरा गया युवक, तलाशी ली तो मिली 5 किलो चरस
कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली के हरिपुर में पुलिस की टीम ने नशे की खेप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय युवक निवासी पीणी डाकघर कसलादी तहसील भुंतर के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम हरिपुर कॉलेज के समीप नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे एक युवक को देखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया था। जब पुलिस को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान युवक से 5 किलो 70 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह नशे की खेप कहां से लेकर आया था और इसे कहां लेकर जा रहा था।