
शिमला/विकासनगर। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली एक महिला के साथ उत्तराखंड में दुष्कर्म किए जाने का ताजा मामला सामने आया है। पीड़ित महिला हिमाचल स्थित शिमला जिले के अंतर्गत आते जुब्बल की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं, आरोपी युवक उसका परिचित बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने उत्तराखंड स्थित विकासनगर के त्यूणी बाजार में स्थित एक होटल में महिला के साथ इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला उक्त युवक के साथ त्यूणी बाजार में सामान लेने गई हुई थी। इसी दौरन आरोपी युवक उसे एक खाने खिलाने के बहाने एक होटल में लेकर चला गया। इसके बाद आरोपी युवक ने महिला के साथ इसी होटल में जबरदस्ती कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इस वारदात के बाद महिला ने अपने पति को इस बारे में बताया और पुलिस थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया कि पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उधर, पीड़ित महिला का मेडिकल कराने के लिए उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म होने या ना होने की बात स्पष्ट रूप से पता चल पाएगी।