महिला दुकानदार से बोली, मेरे पति को हाथ कैसे लगाया.. और फिर दे दनादन

हमीरपुर। शादी के सात फेरों के साथ कई दंपत्ति न सिर्फ साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं, बल्कि एक-दूसरे पर मुसीबत आने पर ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया सलौणी में सामने आया है जहां एक महिला ने अपनी पति की बेइजती का बदला लेते हुए दुकानदार की धुनाई कर डाली। महिला के पति को किसी दुकानदार ने बीते मंगलवार को थप्पड़ रसीद दिए थे। जब महिला को इस बात का पता चला तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाई। अपने पति की बेइजती का बदला देने के लिए महिला दुकान में गई तथा दुकानदार की धुनाई कर डाली।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को सलौणी बाजार में मक्कड़ क्षेत्र की एक महिला पहुंची। यहां पहुंचकर उसने खूब हंगामा करते हुए एक दुकानदार की अच्छी खासी धुनाई कर डाली।
महिला का कहना था कि उक्त दुकानदार ने सडक़ पर अतिक्रमण कर रखा है। उसका पति स्कूल बस चलाता है और बीते मंगलवार को जब वह बच्चों को छोड़ने जा रहा था तो बस का टायर उक्त दुकान के सामान से छू गया। दुकानदार ने छात्रों व शिक्षकों के सामने उसके पति को थप्पड़ जड़ दिए। महिला ने इसकी शिकायत बड़सर के विधायक इंद्र लखनपाल, डीसी हमीरपुर व एसपी हमीरपुर को भी भेजी है।