कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
बेकाबू होकर खाई में गिरी कार, चार लोग थे सवार

कुल्लू। पुलिस थाना निरमंड के अंतर्गत निरमंड सड़क मार्ग पर भाटनाली के समीप एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे, जो सभी घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर लोग कहीं जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी निरमण्ड पुजारली सड़क मार्ग पर भाटनाली के समीप पहुंची चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाडी सड़क से बाहर होकर पहाड़ी से लुढ़कते हुए खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने गाड़ी सवार सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन के द्वारा उपचार के लिए निरमण्ड अस्पताल ले आये। उधर, आनी डीएसपी रविन्द्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज किया है।