उफ्फ! कूरियर से भी हो रही चरस की सप्लाई, पुलिस ने दबोचा आरोपी

कुल्लू। कुल्लू घाटी से अब कूरियर से भी बाहरी राज्यों के लिए चरस की सप्लाई हो रही है। इसका खुलासा तब हुआ, जब एक युवक 377 ग्राम चरस 18 अलग-अलग पैकेटों में लाया। इससे पहले चार मई को भी युवक कूरियर के 12 पैकेट लाया था।
छह मई को वह छह और पैकेट लाया। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया है। सूबे में इस तरह से चरस सप्लाई का यह पहला मामला है। चरस माफिया के इस नए तरीके से पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कूरियर ऑफिस में एक लड़का चार मई को कूरियर के लिए 12 पैकेट छोड़ गया था। चरस की गंध आने पर पैकेट की जांच की गई तो इसमें 313 ग्राम चरस बरामद हुई।
एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि चार मई को एक युवक कूरियर के पैकेट छोड़ने आया था। उसे वह चेहरा देखकर पहचान सकता है। पुलिस ने डिलीवरी लिमिटेड के कर्मचारी के साथ युवक की तलाश शुरू की। डिलीवरी लिमिटेड के बाहर नेशनल हाइवे-तीन पर शनिवार शाम करीब 4:30 बजे भुंतर की ओर से आ रहे एक युवक को कर्मचारी ने पहचान लिया। युवक ने पीठ में एक पिट्ठू बैग डाला था।
कर्मचारी की पहचान पर पुलिस ने युवक को दबोच लिया। युवक ने अपना नाम दीपक निवासी सरकाघाट जिला मंडी बताया। उसके कब्जे से छह अन्य पार्सलों में 64 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।