राजकीय मिडल स्कूल शिम का दर्जा बढ़ाकर हाई स्कूल बनाया जाएगा : गोविन्द सिंह ठाकुर

कुल्लू । शिक्षा व कला,भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने घोषणा की है कि मनाली विधानसभा के अंतर्गत राजकीय मिडल स्कूल शिम का दर्जा बढ़ाकर इसे हाई स्कूल बनाया जाएगा। वे गत शाम शिम-खनानी मेले में बतौर मुख्य अतिथि एक जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व शिम वासियों ने शिक्षा मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री ने इस मौके पर डोभी की काली ओहड़ी माता की सराय के निर्माण के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की जबकि शिम गांव के थान देवता की सराय के निर्माण के लिए भी तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। इस के अतिरिक्त ठाकुर ने शिम गांव की पार्किंग के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने का एलान किया जबकि शिम गांव के युवक मंडल को मेले के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए बीस हज़ार रुपये की नकद राशि भेंट की।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेले भाईचारे व आपसी मेल मिलाप को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवा देश के भावी कर्णधार हैं इसलिए उन्हें नशों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है।
इस अवसर पर युवक मण्डल अध्यक्ष अरुण नेगी, मनाली मण्डल भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री चंपा शर्मा, ग्राम पंचायत डोभी की प्रधान पुष्पा बोद्ध, उपप्रधान रमेश ठाकुर, स्लिंगचा के पंचायत प्रधान मोहन लाल, ग्राम पंचायत देवगढ़ की प्रधान डिम्पल ठाकुर, ग्राम पंचायत हरिपुर के प्रधान अमरनाथ ठाकुर, स्थानीय भाजपा नेता राजीव सूद, जानकी ठाकुर, जीवानन्द ठाकुर और बलदेव शर्मा उपस्थित रहे।