शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

कोरोनाकाल में पीएम और सीएम की भूमिका सराहनीय : खन्ना

शिमला । भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की एक परिवार की तरह देखभाल की है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संकटकाल के समय जिस ढंग से समस्त देशवासियों की चिंता की है वो एक सच्चे मुखिया का स्वरूप है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक परिवार के मुखिया की तरह देशवासियों की चिंता ऐसा हम सबको अहसास हुआ है।



उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां ऑक्सीजन की कमी थी उसको दूर किया गया , वेंटिलेटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाएंगे, दवाइयां, पीपीई किट एवं एन95 मस्क जिस प्रकार से भारत में बनाए गए उससे देश में इनकी कमी को दूर किया गया और आज इन कोरोना से लड़ने की वस्तुओं का दूसरे देशों को निर्यात भी किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने सच में भारत को एक आत्मनिर्भर भारत बनाया है।



जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने देश के सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से, स्वास्थ्य मंत्रियों , डॉक्टर, और जिलाधीशो से संवाद कर पूरे देश भर का फीडबैक लिया और उसके अनुसार पूरे देश को सुरक्षित रखने का कार्य किया वह अपने आप में ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना जिसके तहत उन बच्चों को सहायता राशि दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता या अभिभावक दोनों को खो दिया है। इसके साथ ही ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक सहायता राशि और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपए का फंड भी दिया जाएगा।



इतना ही नहीं इन बच्चों के लिए फ्री शिक्षा भी सुनिश्चित की गई है। इन बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए लोन दिया जाएगा और इसके लिए जो भी ब्याज होगा वह पीएम केयर फंड से दिया जाएगा। कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 18 साल की उम्र तक आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया गई है, इसके लिए जो भी प्रीमियम है उसका पीएम केयर की तरफ से भुगतान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button