शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending

पुलिस परीक्षा में हुई धांधली प्रदेश सरकार की विफलता को दर्शाती हैः DYFI

शिमला। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए हाल ही में पुलिस परीक्षा रद्द करने पर कई सवाल खड़े किए हैं। एक और जहां इस परीक्षा के परिणाम के बाद पूरे प्रदेश में दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही थी वही अचानक पुलिस परीक्षा में हुई धांधली सामने आ जाती है जिससे प्रदेश सरकार पर भी कई सवाल खड़े होते हैं । पिछले 5 वर्षों में प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा जितनी भी भर्तियां निकाली गई हैं उन भर्तियों में लगातार अनियमितताएं पाई गई हैं फिर वह चाहे पुलिस की परीक्षा हो पटवारी परीक्षा हो, JOA IT की परीक्षा हो या अन्य परीक्षाएं हो प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार किसी भी परीक्षा को सही तरीके से नहीं करवा पाई है और यह प्रदेश सरकार की विफलता दर्शाती है कि किस प्रकार से वह प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए कार्य कर रही हैं।



नौजवान सभा के प्रदेश मीडिया संयोजक अमित कुमार ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में युवाओं को लगातार विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा है एक और जहां कोरोना महामारी के चलते लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी और युवाओं को अपने रोजगार से भी हाथ धोना पड़ा प्रदेश की मौजूदा सरकार ने युवाओं को रोजगार देना तो दूर उन्हें विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से होने वाली भर्तियों को भी सही तरीके से ना करवा कर उनका भविष्य अंधकार में कर दिया है। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने समय-समय पर युवाओं के विभिन्न मसलों को प्रदेश की मौजूदा सरकार के समक्ष रखने का प्रयास किया है तथा साथ ही साथ प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने वह उनकी समस्याओं को दूर करने को लेकर कुछ समय पूर्व भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा था परंतु प्रदेश की सरकार युवाओं के मसलों को लेकर चिंतित नजर नहीं आती है तथा सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने को लेकर किसी प्रकार का कार्य सही प्रकार से नहीं किया जा रहा है। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने इससे पूर्व भी JOA IT भर्ती परीक्षा पर भी सवाल उठाते हुए हाल ही में हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी थी । परंतु सरकार द्वारा इस परीक्षा को अभी तक रद्द नहीं किया गया है परंतु उसके साथ-साथ पुलिस भर्ती परीक्षा में भी हुई धांधली अब सामने आ गई है जो कि प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ एक धोखा है ।



भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार प्रदेश के युवाओं के मसलों को जल्द से जल्द सुलझाने व भर्ती परीक्षाओं को सही तरीके से करवाने का कार्य करें अन्यथा भारत की जनवादी नौजवान सभा आगामी समय में प्रदेश भर के अंदर युवाओं को लामबंद करते हुए एक व्यापक आंदोलन प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ खड़ा करेगी तथा आगामी समय में चुनावों के अंदर भी प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार की युवा विरोधी नीतियों को जनता के समक्ष रखने का कार्य करेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button