बिलासपुर : इस आंगनवाड़ी केंद्र में भरा जायेगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पद
बिलासपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवांयें योजना के अतंर्गत विकास खण्ड श्री नैयना देवी जी के तहत पर्यवेक्षक वृत भाखडा के ग्राम पंचायत भाखडा के आंगनबाड़ी केन्द्र भाखडा-2 में आंगनबाड़ी कार्यकता के पद को भरने हेतु इच्छुक महिलाओं से सादे कागज पर आवेदन आमन्त्रित किये हैं। यह जानकारी आज बाल विकास परियोजना अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु महिला की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा प्रार्थी का नाम खुल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र के परिवारों की सूची में शामिल हो तथा प्रार्थी के परिवार की सालाना आय 35000/-रूपये से अधिक न हो तथा आय से सम्बन्धि प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार या कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु प्रार्थी को बाहरवीं (दस जमा दो) होना अनिवार्य हैं। यदि प्रार्थी का अलग परिवार है तो पंचायत परिवार रजिस्टर में उसका नाम पहली जनवरी 2022 से पहले पंजीकृत होना चाहिए।
श्री नरेन्द्र ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र भाखडा-2 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पद भरने के लिए साक्षात्कार 21 जुलाई को बाल विकास परियोजना अधिकारी बिलासपुर कार्यालय में प्रात 10 बजे निर्धारित किये गये हैैं तथा इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण एवं प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियां सहित दिनंाक 19 जूलाई तक कार्यालय में आवेदन जमा करवायें व साक्षात्कार हेतु व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों।