रावमापा कुठेड़ा में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; गेहड़वीं स्कूल बना आल राउंड विजेता
घुमारवीं। उपमंडल घुमारवीं के तहत आने बाली कुठेड़ा पंचायत के अंतर्गत आने वाली मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा के प्रांगण में चल रही 19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य ओम कार वर्मा रहे, इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य जगदीप सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि का शोल और टोपी पहना कर उनका स्वागत किया।वहीं विशेष अतिथि के रूप में शहीद अंकुश भारद्वाज के पिता बाँचा राम ने शिकरत की।
खेल प्रभारी प्रेम वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न 5 प्रकार के खेलों कबड्डी, खोखो, बेडमिन्टन, बॉलीबॉल ओर कुस्तीयों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में घुमारवीं खंड 2 के 18 स्कूलों के करीव 335 खिलाड़ियों ने भाग लिया । समापन समारोह के दौरान अतिथियों ने विजेता खिलाड़ी एवं टीमों को पुरस्कार वितरण करते कहा कि उन्हें खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में भी एकाग्रचित्त होकर मेहनत करनी होगी। खिलाड़ियों को नियमित रूप से खेलों का अभ्यास करते रहने पर जोर दिया। इस अवसर पर बॉलीबॉल में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं विजेता ओर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश उपविजेता, कब्बड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहडवीं विजेता ओर राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पनोह उपविजेता ,खो खो में गेहडवीं और अमरपुर उपविजेता, बैडमिंटन में हिम सर्वोदय घुमारवीं विजेता और शिवा स्कूल घुमारवीं उपविजेता रहा।
आल राउंड विजेता की ट्रॉफी गेहडवीं के स्कूल नाम
आल राउंड विजेता की ट्रॉफी गेहडवीं स्कूल ,मार्च पास की ट्रॉफी औहर और रेसलिंग की ट्रॉफी जॉइंट रही, जिसमें टॉस के आधार पर पहले 6 महीने के लिए हिम सर्वोदय ओर उसके बाद अगले 6 महीने डी ए वी घुमारवीं के पास रहेगी। इस प्रतियोगिता में स्थानीय लोगों में अजय पहलवान जगदीश और शशि धीमान ने सभी निर्णायक मंडल के अधिकारियों और सभी टीमो के सिलेक्ट प्रतिभागियों को अपनी तरफ से ट्रॉफी दे कर समानित किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।