पुलिस को देख कर भाग रहा था व्यक्ति, तालाशी पर मिला गांजा
बद्दी। बद्दी पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया है ,मुख्य पुलिस अधीक्षक बद्दी, ने बताया कि रविवार को करीब 4.20 बजे दिन जब पुलिस वर्धमान चौक साई रोड पर गश्त ड्यूटी थी। तब पुलिस वर्धमान चौक के पास बन्द पडी शराब की फैक्टरी में मौजूद थे तब एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में एक कैरी बैग लिए वर्धमान चौक की तरफ आ रहा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा, उस व्यक्ति को देखकर पुलिस को लगा कि चोरी का सामान लेकर भाग रहा है, जव पुलिस ने व्यक्ति पकडा और बैग की तालाशी ली,तो तालाशी के दौरान 233 ग्राम गांजा बरामद किया गया। नाम व पता पुछने पर व्यकित ने अपना नाम प्रमोद ठाकुर पुत्र रामेश्वर ठाकुर गांव महुली, जि0 छपरा बिहार व उम्र 40 साल बताई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया, व पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
बददी पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटरवाहन अधिनियम के अंतर्गत 268 चालान किये तथा 25,900/- रूपये जुर्माना किया गया है।
अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 06 चालान माईनिमग अधिनियम के तहत किया तथा 90,000/- रुपये जुर्माना किया गया है।
सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों पर कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 40 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 4100/- रूपये जुर्माना किया गया है।
बिना मास्क लगाकर बाहर घूमने वालों पर कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने बिना मास्क के बाहर घुमने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 02 चालान किये तथा 2000/- रूपये जुर्माना किया गया है।