कांग्रेस केवल हल्ला करती है , भाजपा काम में विश्वास रखती है : कश्यप

शिमला । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल हल्ला मचाने में विश्वास रखती है और इस कोविड-19 संकटकाल के समय में धरातल पर किसी प्रकार का काम करने में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विफल रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा काम में विश्वास रखती है और इस कोविड-19 संकटकाल के समय धरातल पर कार्य कर रही है सेवा ही संगठन भाग-2 के अंतर्गत जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 7 वर्ष 30 मई को पूरे हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने एक ही दिन में 7792 बूथों पर कार्यक्रम किए इसमें 6153 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जहां सामाजिक जागरूकता का कार्य किए गए, 30 मई को भाजपा कार्यकर्ताओं ने 90261 फेस कवर एवं सैनिटाइजर वितरण किया, 3992 होम आइसोलेशन किटों का वितरण हुआ ,1084 राशन किट घर-घर पहुंचाई गई , 6085 का थर्मल स्कैनर द्वारा स्क्रीनिंग की गई और अनेकों जगह रक्तदान शिविर लगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर एवं अनेक मंत्री और विधायक भी बूथ स्तर पर कार्यक्रमों में जुड़े।उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ता लोगों को टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने के लिए दिन रात तत्पर है , इस मुहिम को सफल बनाने के लिए टीकाकरण जागरूकता अभियान में हमारे पूरे प्रदेश में 7994 कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने के लिए 8565 कार्यकर्ता कार्यरत हैं।