मंडी जिला में 60 हजार 961 गृहिणियों की रसोई हुई धुंआ मुक्त
मंडी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान अकेले मंडी जिला में ही 60 हजार 961 गृहिणियों की रसोई को धुंआ मुक्त करने का कार्य किया है। सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से जहां हमारी गृहिणियों को धुंआ रहित रसोई की सुविधा मिली है, वहीं इससे उनके स्वास्थ्य और पर्यावरण की भी सुरक्षा सुनिश्चित हुई है । उन्हें जंगल में जाकर लकड़ियां इकट्ठा करने के झंझट से छुटकारा मिलने से उनके समय की भी बचत हुई है। इससे वे अपना समय अब अन्य आर्थिक गतिविधियों में लगाकर सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल की गृहिणियों की रसोई को धुंआ रहित करने की दिशा में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से चार वर्शों के दौरान अकेले मंडी जिला की 60 हजार 961 गृहिणियों को धुंआ रहित रसोई की सुविधा सुनिश्चित हुई है। यदि जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्रवार आंकड़ों का अवलोकन करें तो मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में 3555, बल्ह में 4065, सुंदरनगर में 6813, नाचन में 5960, करसोग में 5825 गृहिणियों की रसोई धुंआ रहित हुई है। इसी तरह सिराज विधानसभा क्षेत्र में 7047, सरकाघाट में 8250, धर्मपुर में 5250, जोगिन्दर नगर में 6136 तथा द्रंग में 8060 गृहिणियों की रसोई को प्रदेश सरकार ने धुंआ मुक्त करने का कार्य किया है।