चंबा। मंगलवार को उपायुक्त चंबा दुनीचंद राणा द्वारा द हिम आंचल न्यूज़ पोर्टल का विमोचन किया। इस मौकेे पर डीसी राणा ने द हिम आंचल न्यूज़ पोर्टल की संस्थापक आंचल मोंगियां को न्यूज़ पोर्टल शुरू करने पर बधाई दी। डीसी राणा ने कहा कि द हिम आंचल न्यूज़ जनता के लिए सार्थक सिद्ध हो। ताकि खबरों के माध्यम से जनता से जुड़े मुद्दों को प्रशासन तक पहुंचाने और प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा सके।