होस्टल में 21 लड़कियों की बिगड़ी तबीयत; जानिये क्यों
धर्मशाला। पीजी कालेज धर्मशाला के गर्ल्स होस्टल में बुधवार सुबह लड़कियों की तबीतय खराब हो गई। कारण रहा फूड प्वाइजनिंग जैसी स्थिति। एक साथ होस्टल की 21 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। युवतियों को पेट दर्द, दस्त व उलटियां भी शुरू हो गई, जिसके बाद हालात आसामन्य होने पर एकदम से जोनल अस्पताल धर्मशाला की एमर्जेंसी में पहुंचाया गया। जहां पर सभी 21 छात्राओं का उपचार किया गया। 19 छात्राओं को उपचार के बाद होस्टल भेज दिया। वहीं, फूड प्वाइजनिंग जैसी स्थिति को देखते हुए सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सहित जल शक्ति विभाग भी हाई अलर्ट में आ गया है।
मामले के सामने आने के बाद जल शक्ति विभाग ने पानी, स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य वस्तुओं व धर्मशाला अस्पताल में छात्राओं के सैंपल लिए गए। होस्टल में कुल 63 छात्राएं है, जिनमें से 21 की एक साथ तबीयत खराब हुई है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला कालेज में पढऩे वाली छात्राएं जो कि चंबा, पांगी सहित अन्य राज्यों से संबंध रखती है, उनमें भावना, मुस्कान, अंजलि, मीनाक्षी, मिताली, सोनाली, रिशिता, परीक्षा, वैशाली, पूर्णिमा, दीक्षा, नंदनी, मधू व तनु गौतम आदि छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। अब अस्पताल के एसएमओ की ओर से सभी लड़कियों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
दूसरी ओर, पीजी कालेज धर्मशाला के प्रिंसीपल डा. राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि अब लड़कियों की हालत अब अच्छी है। इस मामले को लेकर संबंधित विभागों ने सैंपल एकत्रित कर लिए हैं। जोनल अस्पताल धर्मशाला के एसएमओ डा. अजय दत्ता ने बताया कि एमर्जेंसी में सभी छात्राओं का उपचार किया गया।