बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर में 10 जुलाई को यह रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित देखिए

बिलासपुर । सहायक अभियंता उपमंडल-2 विनोद गुप्ता ने बताया कि जि.ओ. स्वीच या यार्ड की मरम्मत हेतु बलोह, पुलिस लाईन, धोलरा, वाल्मीकि मोहल्ला, जन्ज घर, हनुमान मंदिर, चंगर, अप्पर मेन मार्किट तथा उसके साथ लगते स्थानों पर 10 जुलाई को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।