Big Action: घुमारवीं में व्यक्ति से 5.33 ग्राम चिट्टा बरामद; ऐसे आया काबू में..!

घुमारवीं। घुमारवीं में पुलिस की एसआईयू टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशे की खेप सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने अनिल कुमार की अगुवाई में गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान एसआईयू टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के पास चिट्टे की खेप है जिसकी वह तस्करी करने जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस भी सतर्क हो गई और खड्ड की ओर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस की नजर एक तस्कर पर पड़ी जोकि टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया और उसके पास से एक पैकेट बरामद हुआ जिसमें 5.33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। बिलासपुर हेडक्वार्टर डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।