बड़े भाई ने छोटे भाई का किया मर्डर, तेजधार हथियार से उतारा मौत के घाट, ये थी वजह
धर्मशाला। बड़े भाई ने अपने 21 साल के छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। तेजधार हथियार से उसकी हत्या (Murder) कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले का है। जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के निफ्ट छेब में दो भाइयों में आपसी कलह हो गई और यही मर्डर की वजह बनी। झारखंड निवासी रोहित रोजाना की तरह बड़ी बहन नीलम के घर खाना खाने आया था। वहीं, उसके बड़े भाई विकास के साथ कहासुनी हुई और उसके बाद बड़े भाई विकास ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। मंगलवार शाम 5:30 के करीब इस वारदात को अंजाम दिया गया।
जब कांगड़ा पुलिस को पता चला तो मौका ए वारदात पर पहुंचकर डीएसपी सुनील राणा ने ख़ुद जांच पड़ताल की। मृतक की बहन उषा और नीलम ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से ये दोनों यहां रहते हैं, जिनमें से मरने वाला भाई बहनों के साथ ही रहता था। जबकि हत्या का आरोपी कभी-कभार ही आता था। दोनों बहनें जब काम से बाहर गई थीं, तो वो शराब पीकर आया और अपने दूसरे भाई से आकर बहस करनी शुरू कर दी। इसी कहासुनी में बताया ये जा रहा है कि उसने तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें उसे गम्भीर चोटें लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।