Earthquake: भूकंप से कांपी धरती; रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता
देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह से नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 5.01 बजे भूकंप के झटकों से पिथौरागढ़ की धरती कांपी। विज्ञान केंद्र ने बताया है कि भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किमी की गहराई में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक इससे पहले जनवरी में पिथौरागढ़ से 23 किमी उत्तर-पश्चिम में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।
बता दें कि इससे पहले 12 अप्रैल को बिहार के अररिया जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी। यहां भी भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किमी की गहराई में था। हालांकि यहां भी भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी।