बिलासपुर और मंडी के इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

बिलासपुर। सहायक अभियंता विनोद गुप्ता ने बताया कि पेड़ों की कांट-छांट के कारण दबडा मोहल्ला, गुरूद्वारा तथा उसके साथ लगते स्थानों पर 16 दिसम्बर को 11 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विद्युत उप मण्डल न. 2 के जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिल जमा नहीं करवाया है वे सभी 30 दिसम्बर तक बिल जमा करवा लें।
मंडी में भी बिजली रहेगी बंद
विद्युत अनुभाग सौली खड्ड के तहत आने वाले क्षेत्रों में 16 व 17 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उच्चतमआवेग की नई लाइनों को लगवाने तथा फोरलेन के साथ लगी बिजली लाइनों को पुनः विस्थापित करने के कार्य के कारण 16 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक लागणी व चदयाणा तथा 17 दिसम्बर को बिंद्रावनी, क्यारी तथा बनौट तथा आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल मंडी-2 सुनील शर्मा ने दी ।