कर्मचारी

JCC Meeting : अनुबंध अवधि अब दो साल, 1 जनवरी 2016 से कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर नया वेतनमान

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में पंजाब सरकार के छठे वेतनमान की तर्ज पर कर्मचारियों को नए वेतनमान के लाभ देने का एलान किया है। यह बहुप्रतीक्षित घोषणा उन्होंने शनिवार को कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति की पीटरहॉफ शिमला में हुई बैठक में की है। कर्मचारियों को नया वेतनमान एक जनवरी 2016 से देय होगा। जनवरी 2022 का संशोधित वेतनमान फरवरी में दिया जाएगा। छठा वेतनमान मिलने से सबसे कम बेसिक वेतन वाले क्लर्क को तीन से साढे़ तीन हजार तक का लाभ होगा। डॉक्टर, वरिष्ठ अधिकारियों और एचएएस अधिकारियों को करीब 15 से 20 हजार रुपये तक का लाभ होगा। पेंशनरों को भी 1000 रुपये से लेकर 10 हजार तक का लाभ होगा।


हिमाचल के कर्मचारियों को अब पहली जनवरी 2016 से नए वेतनमान के लाभ मिलेंगे। सरकार ने अनुबंध पर रखे कर्मचारियों को भी दो साल में नियमित करने का ऐलान कर दिया है। भाजपा के घोषणा पत्र में पहले ही इसकी बात कही गई थी। आखिर हिमाचल प्रदेश के ढाई लाख कर्मचारियों के लंबित मसले सुलझाने के लिए संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में जयराम सरकार ने कर्मचारियों को कई तोहफे दे दिए हैं। शिमला के पीटरहाफ में संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने कई ऐलान कर तालियां बटोरने का काम किया।


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 2021-22 का वार्षिक बजट 50192 करोड़ रुपये का है, इसमें से करीब 43 फीसद कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर खर्च होना है। मुख्यमंत्री ने कहा वेतन आयोग की सिफारिश के बाद अब वेतन और पेंशन पर सरकार के बजट का 50 फीसद खर्च होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेंशन धारकों और एनपीएस में राहत देने वाले कर्मचारियों की मांग पर भी ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के पेंशन और परिवारिक पेंशन धारकों को भी 1 जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन दिए जाने की घोषणा की है।


मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते और राहत के लिए संशोधित लाभ देने का जिक्र करते हुए कहा है कि इससे कर्मचारियों और पेंशन धारकों को राहत तो मिलेगी ही वहीं सरकार के ऊपर 6000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। एनपीएस कर्मचारियों को लेकर भले ही सरकार पुरानी पेंशन देने की मांग को फिलहाल देने में हिचकचाती नजर आई है, मगर उन्हें फैमिली पेंशन की बढ़ोतरी 15 मई 2003 से देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने राज्य के कर्मचारियों को कोरोना काल के वक्त में सब्र और संयम रखने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा सरकार खुले मन से कर्मचारियों की मदद करने की मंशा रखती है। ऐसे में कुछ आज और कुछ आगे रास्ते निकालने की तरफ सरकार आगे बढ़ेगी।


वार्षिक बजट में कर्मचारियों के हिस्से का बजट 42 से बढ़कर 50 फीसदी
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नए वेतनमान के लागू होने के बाद हिमाचल प्रदेश के वार्षिक बजट में कर्मचारियों के हिस्से का बजट 42 से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। इससे सरकार का 6000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय होगा। सीएम जयराम ठाकुर ने न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस कर्मचारियों के लिए पांच मई 2009 तक की फेमिली पेंशन 15 मई 2003 से देने की घोषणा की है। इस पर 250 करोड़ से ज्यादा बजट खर्च होगा।


मुख्यमंत्री ने अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की अवधि को भी तीन से घटाकर दो साल कर दिया है। अनुबंध कर्मचारियों को यह लाभ 30 सितंबर से मिलेगा। कर्मचारी इस मांग को भी लंबे समय से उठा रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के कारण संयुक्त सलाहकार समिति की यह बैठक देरी से हो रही है। सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को हुई जेसीसी बैठक में साढे़ सात हजार करोड रुपये के वित्तीय लाभ देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश ने कर्मचारियों के बूते विकास के आयाम छूए हैं। हिमाचल में कर्मचारियों की संख्या अन्य राज्यों से ज्यादा है। कोरोना से प्रदेश की आर्थिकी सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड से निपटना प्राथमिकता है। जमीनी स्तर पर योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।advertising-join whatsapp group

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button