अधिकारियों को घुमारवीं बाईपास का ट्रैस का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश
बिलासपुर। जिला बिलासपुर में विभिन्न विकास कार्याें के क्रियान्वयन के लिए उचित दिशा निर्देश प्रदान करने तथा कार्यो की समीक्षा करने के लिए उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने उपमंडलाधिकारी सदर और झण्डूता को निर्देश दिए कि लुहणू और ऋषिकेश घाट सहित अन्य घाटों पर 10 जनवरी, 2022 को स्वच्छता अभियान आयोजित करें। उन्होंने उमण्डलाधिकारी घुमारवीं तथा लोक निर्माण विभाग घुमारवीं के अधिकारियों को घुमारवीं बाईपास का ट्रैस का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधिकार क्षेत्र में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के एफआरए मामलों की नवीनतम जानकारी प्रस्तुत करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है तथा वे एफआरए स्वीकृति के कारण लम्बित है उन सभी मामलों की जानकारी भी प्रस्तुत करें ताकि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा सके। उन्होंने भराडी में निर्मित होने वाली तहसील भवन के एफआरए मामले की स्वीकृति के लिए वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
कुठेड़ा, घुमारवीं, कंदरौर में निर्माणधीन मुख्यमंत्री लोक भवनों के कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमण्डल मुख्यालय पर निर्मित किए जाने वाले विभिन्न फुटपाथों के निर्माण मामलों को प्रस्तुत करें।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बरठीं बाजार के सरगल चैक की वर्षा शालिका को तोड़कर उचित स्थान पर दौबारा निर्मित करने के साथ चैक को भी विकसित करने तथा सलापड़ में भी वर्षा शालिका निर्मित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को घाघस पुल के पास बने अवैध खोखों को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाईड्रो इंजीनियिरिंग काॅलेज के खुलने से बंदला सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ जाएगा, इसलिए सम्भावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क के किनारों पर क्रैश बेरियर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि बंदला में लीड बैंक के सहयोग से बैंक के एक्सटैंशन काउंटर को आरम्भ करने के प्रयास करें। उन्होंने जिला में कुठेड़ा, घुमारवीं, कंदरौर में निर्माणधीन मुख्यमंत्री लोक भवनों के कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला में नवगठित पंचायतों के भवनों के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता की जानकारी प्रस्तुत करें। उन्होंने बिलासपुर शहर में मुद्रिका बस, ई-टैक्सी चलाने के लिए पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक और आरटीओ को मुद्रिका बस के परमिट हेतु उच्च अधिकारियों से स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिए।उन्होंने जिला में विभिन्न स्थानों पर निर्मित होने वाले हेलीपैड से सम्बन्धित विभिन्न प्रक्रियाओं को गति प्रदान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, जिला योजना अधिकारी मुक्ता ठाकुर, परियोजना अधिकारी ग्रामीण अभिकरण राजेन्द्र गौतम, राजस्व अधिकारी देवी राम, अधिशासी अभियन्ता राजेन्द्र सिंह, तहसीलदार सदर हरि सिंह यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वर्चुअल माध्यम से एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, एसडीएम श्री नैना देवी जी राजकुमार उपस्थित रहे।