सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

सोलन दान उत्सव 2022 : आप भी बनिए किसी की खुशी में हिस्सेदार

सोलन। रोटरी सोलन व् एअर्थ जस्ट के साथ मिलकर सोलन दान उत्सव का आयोजन पुराने डीसी आफिस के प्रांगण मै किया जा रहा है इस मुहीम मै कोई बिना कपड़े के न रहे, नंगे पांव ना घूमे, बिना बरतन के खाना न बना सके, पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी ना आए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए रोटरी सोलन ने गरीबों की मदद करने का नायाब तरीका ढूंढा है। इस दौरान उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्‍हारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व कैंप का शुभारंभ किया । सोलन मे यह कैंप सोलन की कुछ सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर रोटरी दान उत्सव का आयोजन किया जा रहा। जिसमें लोगों से जूते, बरतन, किताबे, समय व आर्थिक सहायता देने की अपील की गई है। पुराने जिलाधीश कार्यालय में 7 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। उत्सव 22 दिसंबर तक चलेगा।




रोटरी सोलन केप्रेजिडेंट अनिल चौहान ने बताया कि दान उत्सव दूसरों के लिए कुछ करने की क्षमता के लिए मनाया जाता है। यह बताता है कि किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना से हमें बहुत बड़ी खुशी मिलती है। मुश्किल वक्त में किसी की मदद करना खुशी देता है, भले ही वो किसी खास मौके पर ही क्यों ना हो।




जिसमे 19 दिसंबर तक सामान एकत्रित किया जाएगा और 20 -21 दिसम्बर को उसी स्थान पर जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्‍हारी ने कहा उन्होंने और भी सामाजिक संस्थाओं व यहां के लोगों से अपील की है कि इस कार्य में आगे आए व रोटरी सोलन की इस पहल को मजबूत करें। उन्होने कहा कि कोई भी दान करना चाहता है तो वो16 दिसंबर से22 दिसंबर को पुराने डीसी आफिस के प्रांगण मे सुबह 10 बजे से 6 बजे तक संपर्क कर सकता है। इस दान मेले में, समर्पणं, हिम फ्रेंड्स, शूलिनी युनिवर्सिटी,सोलन हेमोपैथिक कॉलेज केयर एंड शेयर, जस्ट अर्थ, रोटरी क्लब, रोटरी क्लब सिटी, रोटरी क्लब मिडटाऊन, लायंस क्लब, लायंस क्लब सोलन वैली, लायंस क्लब गोल्ड, इन्नरव्हील क्लब, इन्नरव्हील मिडटाऊन, इन्नरव्हील सोलन सिटी सामाजिक संस्थाएं मिलकर इसमे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है




उत्सव मै गूँज से खुशबू एअर्थ जस्ट कोऑर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ,प्रिया रोटरी सोलन से सेक्रेटरी कमल अटवाल, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 जोन 2 अस्सिस्टेंट गवर्नर मनीष तोमर, जितेंदर भल्ला सुशील चौधरी व् गुंजन शर्मा, सुधीर महेन्द्रू , अरुण त्रेहन,रमन शर्मा,निताशा चौहान, सविता भल्ला सुखदेव रतन, डॉ हरीश शर्मा, भानु शर्मा, सुरजीत भारती सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button