बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending
बिलासपुरः सड़क से घर की छत पर जा गिरी कार, 5 थे सवार; ऐसे बची जान

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक कार अनियंत्रित होकर 120 मीटर खाई में लुढ़कते हुए घर की छत्त पर जा गिरी। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगड़-मनाली पर स्थित धौलरा मोड़ के पास कार चालक अचानक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस वजह से कार अनियंत्रित होकर 120 मीटर तक लुढ़कते हुए नीचे स्थित एक घर की छत्त पर आ गिरी। उक्त कार में 5 लोग सवार थे।
जोकि घायल हुए है। वहीं इस हादसें में एक राहगीर भी चपेट में आने से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा हादसे के संबंध में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।