जागरण में पार्वती बने कलाकार की मंच पर मौत, ताली बजाते रहे लोग.. देखिये वीडियो
जम्मू। जम्मू में बुधवार की रात धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो पूरे देश को “झकझोर” गई। जम्मू जिले के गांव कोठे सोनिया में पिछली रात एक जागरण कार्यक्रम चल रहा था।
मंच पर कलाकार शिवजी और पार्वती किरदार निभा रहे थे। इसी दौरान मंच पर शिव-पार्वती का भी एक किरदार निभाया जाना था। इसमें मां पार्वती का किरदार 20 वर्षीय योगेश गुप्ता ने निभाया था। नृत्य के दौरान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव स्तुति पर शिवजी को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे थे। इसी नृत्य के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वह बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े लेकिन वहां मौजूद दर्शक इसे प्रस्तुति का हिस्सा मानकर खूब तालियां बजा रहे थे। वहां मौजूद लोग इसे अभिनय मानकर ताली बजाते रहे। मंच पर ही जाने भी बज रहे थे शोर बहुत तेज था। उसी समय सभी लोग अपने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना रहे थे।
LIVE जम्मू में एक जागरण कार्यक्रम में नाचते-नाचते हृदयाघात से पार्वती बने कलाकार की मौत के बाद भी सब उसे एक्ट समझ , बजाते रहे ताली और उसका दम निकल गया।#AmanTv #BreakingNews #Jammu.https://t.co/PClH7o5H4V pic.twitter.com/Ba4w1ZJjAY
— AmanTV (@Oor7owPvbbFuGX2) September 8, 2022
जमीन पर पार्वती बना युवक दर्द के मारे कराह रहा था और लोगों से आने के लिए भी कह रहा था। लेकिन इस शोरगुल में वहां मौजूद लोग इस बात को समझ नहीं पाए। कुछ देर बाद साथी कलाकारों व आयोजकों ने उसे संभाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं और दुख जताया है। बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के बरेली और मैनपुरी में पिछले दिनों ऐसी घटनाएं हो चुकी है। बरेली में एक पार्टी के दौरान एक शख्स की डांस करते-करते हार्टअटैक से मौत हो गई थी। मैनपुरी में हनुमान का किरदार निभाने वाले युवक की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पिछले दिनों से अचानक हो रही मौत ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है।