I.N.D.I.A.गठबंधन ने बैठक में भरी हुंकार, कई अहम फैसले
मुंबई। विपक्षी दलों के महागठबंधन I.N.D.I.A. ने हुंकार भरनी शुरू कर दी है। इसकी तीसरी बैठक मुंबई में हुई। इसमें कई बड़े फैसले हुए। इसमें 28 दलों के नेताओं ने शिरकत की। हालांकि संयोजक पर फैसला नहीं हुआ।
इस मीटिंग में 13 नेताओं की कोर्डिनेशन कमेटी बनाई गई। इस कमेटी में शरद पवार, तेजस्वी यादव, केसी वेणुगोपाल, टी आर बालू, संजय राउत, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, हेमंत सोरेन, जावेद अली खान, ललन सिंह, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती शामिल किए गए। सूत्रों के अनुसार, मीटिंग में वन नेशन, वन इलेक्शन के विरोध की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
नेताओं ने कहा कि इंडिया के सभी दल लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। सीट शेयरिंग के बारे में सभी दल जल्द ही सहमति से फैसला लेंगे। शिवसेना (यूटीबी) के नेता उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए कि मीटिंग में केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र पर भी चर्चा हुई। उद्धव ने बताया कि इंडिया के नेता महंगाई और केंद्र सरकार के फैसलों को मुद्दा बनाएगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी महंगाई और बेरोजगारी को चुनावी मुद्दा बनाने के संकेत दिए। सिलिंडर के दाम सिर्फ 200 रुपये करने के लिए खरगे ने पीएम पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी रेट 200 रुपये बढ़ाते हैं और दो रुपये कम करते हैं।
लालू बोले, 15-15 लाख नहीं आए
लालू यादव ने कहा कि वन टु वन फाइट नहीं होने के कारण नरेंद्र मोदी को फायदा मिला। अब इंडिया के एकजुट होने के बाद अब बीजेपी को लाभ नहीं मिला। देश में अल्पसंख्य़क सुरक्षित नहीं है। स्विस बैंक में कालाधन मुद्दे पर भी उन्होंने नरेंद्र मोदी का घेराव किया।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव में काला धन लाकर लोगों को 15 लाख देने का वादा किया गया था। इसके लिए बैंक अकाउंट खोले गए थे। उन्होंने कहा कि मोदी के झांसे में आकर उनके घर के 11 सदस्यों ने बैंक अकाउंट खोले, मगर पैसा नहीं आया। लालू यादव ने की इसरो से अपील कि वह मोदीजी को चंद्रलोक नहीं, सूर्यलोक को पहुंचा दें। लालू यादव ने गुजरात दंगों को याद करते हुए कहा कि गुजरात दंगों के बाद उन्होंने मोदी की गिरफ्तारी के लिए राज्यसभा में धरना दिया था।