
सुल्तानपुर(यूूपी)। सुल्तानपुर में कादीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग से लौट रही किशोरी के साथ गांव के ही तीन युवकों ने दुराचार किया। वारदात की जानकारी मिली तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने कस्बे के निकट धोपाप मोड़ पर जाम लगाया। डेढ़ बजे दिन से शुरू हुआ जाम लगभग दो घंटे तक चला। मौके पर मौजूद ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे कि तीनों आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया
मंगलवार की देर शाम किशोरी को जबरन बाग में लेजाकर जिन तीन आरोपियों ने दुराचार किया था, उसमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार हो गया। घटना की ही रात में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित के घर भी गए थे। पीड़ित किशोरी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हालत ठीक बताई जा रही है।
बुधवार को जाम के समय अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे थे। उन्होंने शीघ्र विवेचना पूरी कराने व फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।