शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
आरेंज अलर्टः हिमाचल के कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, कब होगा मौसम साफ, जानिए

शिमला। मौसम विभाग ने 20 मई से लेकर 23 मई तक हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में आरेंज अलर्ट यानि भारी वर्षा की चेतावनी दी है। कल और आज प्रदेश के कई जिलों में घने बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, 20 मई से 23 मई तक बिलासपुर ,चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, ऊना ,सिरमौर,सोलन के मैदानी इलाकों में तेज हवाजों के साथ भारी बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही मंडी,शिमला, कुल्लू, चंबा, सोलन,किन्नौर,सिरमौर,लाहौल-स्पीती, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है इसके साथ ही अंधड़ भी चलने की संभावना है। हालांकि 23 मई से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।