उफ! नाबालिग ने बेडरूम में YouTube वीडियो देखकर दिया शिशु को जन्म

नई दिल्ली। केरल के मलप्पुरम जिला स्थित कोट्टक्कल में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां महज 17 साल की एक गर्भवती लड़की ने बेडरूम में यूट्यूब वीडियो देखकर शिशु को जन्म दे दिया।
चौंकाने वाली बात है कि गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म तक परिवार के किसी सदस्य को भनक तक नहीं लगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने बीस अक्टूबर को अपने बेडरूम में YouTube वीडियो में दिए निर्देशों से शिशु को जन्म देने के बाद गर्भनाल काट दिया। घर में शिशु की रोने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों को पूरे घटनाक्रम का पता चला। दूसरी तरफ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग के 21 वर्षीय पड़ोसी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्टर के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि उसके लड़की से प्रेम प्रसंग थे। कोट्टक्कल एसएचओ एमके शाजी ने बताया कि दोनों रिलेशनशिप में थे और परिवार को इसकी जानकारी थी। हालांकि दोनों ने गर्भावस्था वाली बात अपने परिवार से छिपा रखी थी। मालूम हो कि लड़की के पिता सुरक्षा गार्ड हैं और मां की तबीयत ठीक नहीं रहती है। परिवार में एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। वहीं भाई छात्र है जो बहुत कम घर आता है। पुलिस ने बताया ने गर्भवती होने के बाद लड़की ऑनलाइन क्लास के बहाने से अधिकतर अपने कमरे में ही रहा करती थी। चौबीस अक्टूबर को माता-पिता उसे और शिशु को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल ने नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना पुलिस को दे दी और पूरा मामला प्रकाश में आया।