बिलासपुर। विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 54 विकास कार्यों के माध्यम से श्री नयना देवी जी स्थित टाहली गांव को सांसद आदर्श गांव योजना के अन्तर्गत विकसित किया जाएगा। यह जानकारी योजना के कार्यभार अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल ने बचत भवन में आज सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि कार्य योजना की पूर्ति के लिए सभी विभाग जल्द कार्य आरम्भ करें ताकि तय समयावधि में कार्य पूरा कर आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य पूर्ति में आने वाली बाधाओं के समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिन कार्यों में अनुमति की आवश्यकता हो उसे तुरन्त प्राप्त कर तुरन्त आरम्भ करें।
उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत 35, कल्याण विभाग के 3, विद्युत विभाग के 4, हिम ऊर्जा के 3, जल शक्ति के 4, पशु पालन विभाग का 1, कृषि विभाग का 1, बागवाली विभाग का 1, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का 1, उद्योग विभाग के 1 सहित 54 विकास कार्यों को क्रियान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत टाहली पंचायत में 19 कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने कार्य आरम्भ नहीं किए हैं वह तुरन्त कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि गांव के सामाजिक आर्थिक एवं भौतिक बुनियादी ढांचे का विकास कर गांव को आदर्श गांव के रूप में स्थापित करना इस योजना का उदेश्य है।
बैठक में परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण यश पाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।