
चंबा। तस्करों के खिलाफ चंबा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चरस की बड़ी खेप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 706 ग्राम चरस बरामद की गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। पुलिस की एंटी नार्को टास्क फोर्स ने एएसआई करतार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
इस दौरान एएनटीएफ की टीम नकरोड की तरफ गश्त पर निकली। इसी बीच टीम की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जोकि बैरा डैम की तरफ से पैदल ही आ रहा था। पुलिस ने जब व्यक्ति को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 706 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी अजय कपूर ने पुष्टि की है।