
मंडी। हिमाचल के कई जिलों में नशा फैलता ही जा रहा है। तो दूसरी ओर पुलिस नए नशे के कारोबार पर लगाम वगाने के लिए अभियान छेड दिया हैष ताजा मामला मंडी जिले का है जहां मंडी में पुलिस ने चरस व चिट्टे के साथ तीन युवकों को पकड़ा है।पहले मामले में पुलिस की टीम भ्यूली पुल के समीप मौजूद थीं।
यहां पुलिस सभी वाहनों की तलाशी ले रही थी।दौरान टैक्सी सवार दो युवकों के पास से 2 किलो 254 ग्राम चरस बरामद हुई। यह टैक्सी कसोल से चंडीगढ़ जा रही थी। आरोपियों की पहचान 36 वर्षीय देवारूप बनर्जी निवासी कोलकाता और 26 वर्षीय देवमाल्या भट्टाचार्य निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। दूसरा मामला मंडी बस स्टैंड का है जहां पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक के पास से 2.49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवक की पहचान 23 वर्षीय हेमचंद्र निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।