बिलासपुर। मुख्य अरण्यपाल अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि वन विभाग के बिलासपुर वन वृत के अंतर्गत अनुबन्ध आधार पर वन रक्षकों के कुल 30 (अचयन व गैर अचयन) पदों की सीधी भर्ती के लिए 25 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा 7 नवम्बर को होगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में 85 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिनके उत्तर हेतु 75 मिनट का समय दिया जाएगा।
ये प्रश्न दसवीं कक्षा के स्तर या इसके समकक्ष मानक का होगा और इसमें भाषा सामान्य विज्ञान व ज्ञान, प्रदेश के प्रति जानकारी तथा सामान्य जंगलों के प्रति जागरूकता, वातावरण एवं वन्य प्राणी, तर्क एवं योग्यता से सम्बन्धित प्रश्न शामिल होंगे। लिखित परीक्षा हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार 25 अक्तूबर के बाद लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र विभागीय वैबसाईट http://forp.hp.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वन वृत के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01978-222372 पर कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार वन रक्षक भर्ती प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी के लिए समय-समय पर विभागीय वैबसाईट का अवलोकन करते रहे।

Back to top button