बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

होली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि रहे वीरेंद्र कंवर

सुजानपुर । ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को यहां राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उपायुक्त एवं राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 आयोजन समिति की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने शॉल, टोपी और स्मृति चिह्न भेंट कर वीरेंद्र कंवर का पारंपरिक स्वागत किया।



इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने लोगों को होली उत्सव की शुभकामनाएं दीं तथा मनरेगा में सराहनीय कार्य करने वाली सुजानपुर विकास खंड की दो ग्राम पंचायतों लंबरी और दाड़ला के पदाधिकारियों तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। लंबरी पंचायत ने इस वित्तीय वर्ष में जिला में सबसे ज्यादा कार्यदिवस अर्जित करके जिला में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि, दाड़ला पंचायत वित्तीय व्यय में पहले स्थान पर चल रही है।

होली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण बालीवुड कलाकार नितिन और नितिश राजपूत रहे। योग की छात्रा निधि डोगरा ने भी एक के बाद एक हैरतअंगेज योगासनों एवं योगमुद्राओं से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इसके अलावा हिमाचली लोक कलाकारों कार्तिक कुंवर, रजनी ठाकुर, संगीता कुमारी, ऋद्धिमा चौधरी, आराध्या ठाकुर, शिवा खान, निकिता भाटिया, पूजा रानी, कुसुम, अमन कुमार, सुनील, मुस्कान, बंटी, रितेश अग्निहोत्री, राकेश कुमार, दीपक भारद्वाज, शशि शर्मा और अन्य कलाकारों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। शिव ज्योति ग्रुप हमीरपुर ने पारंपरिक फैशन शो के माध्यम से अलग-अलग पारंपरिक परिधानों की शानदार झलक प्रस्तुत की।



सांस्कृतिक संध्या के दौरान प्रदेश भाजपा भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक कैप्टन रणजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष विक्रम राणा, महामंत्री अनिल शामा, भाजपा के अन्य पदाधिकारी, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, एसपी डॉ. आकृति शर्मा, एडीएम जितेंद्र सांजटा, एसडीएम हरीश गज्जू, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, अन्य अधिकारी, नगर परिषद और पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button