बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बैंकों की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित

बिलासपुर। उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में वर्ष 2021-22 की वार्षिक योजना के अन्तर्गत जून तिमाही के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतू बैंकों की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि सभी बैंक सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत सभी बैंक मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत स्कीम के दिशा निर्देश अनुसार लोगों के आवेदन को सात दिन के भीतर स्वीकृत करना सुनिश्चित करें तथा इस योजना के अंतर्गत लम्बित मामलों को प्राथमिकता से निपटाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए बैंक कृषि व बागवानी विभाग के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित करें।
जिला में 1 अप्रैल से 30 जून तक कुल 1911 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये
उन्होंने सभी बैंको को सीडी रेशो में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के बैंकों के वार्षिक ऋण योजना के अनुसार 325 करोड़ लक्ष्य के स्थान 224.8 करोड़ रुपये के ऋण वितरित कर 69.18 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है। जिला में जून तिमाही में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 55.18 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 207.63 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होंने बैंकों से आशा जताई कि वे जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को देंगे व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करेंगे। जिला में 1 अप्रैल से 30 जून तक कुल 1911 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिला में 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में कृषि क्षेत्र में 55.32 करोड़ रुपये, सूक्ष्म मध्यम व लघु उद्यमों में 107.30 करोड़ रुपये तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 11.87 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए है। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें। जिला में बैंको द्वारा पहली तिमाही में 8491.45 करोड़ रुपये का कुल व्यवसाय किया गया।
ये रहे उपस्थित
बैठक के पश्चात आरसेटी द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कोर्स के बारे में भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्वरोजगार को प्रेरित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक कैंप लगाए तथा आरसेटी के अंतर्गत और अधिक कोर्सिस जोड़ने के भी निर्देश दिए। बैठक में अंचल प्रबंधक यूको बैंक धर्मशाला के हंस राज ठाकुर, प्रबंधक आरबीआई शिमला स्वर ग्रोवर, उप जिला प्रबंधक नाबार्ड सतपाल चैधरी, वरिष्ठ प्रबंधक अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय वी.के. धीमान, निदेशक आरसेटी एम.आर. भारद्वाज तथा सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, कार्पोरेशन व विकास एजेंसीज के प्रतिनिधि तथा बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button