विश्व योग दिवस पर बैहना जट्टा में भी मना महोत्सव
बिलासपुर। नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के तहत 100 दिन चल रहे योगा के 99 वें दिन योगा का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के युवाओं तथा युवतियों और लोगों ने भाग लिया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया किशरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है और आपको आराम से रहने में मदद करता है। योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है । योग और स्वास्थ्य हमारे अच्छे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष पलक,मुख्यासलाहकार सोनू डोगरा अनमोल, करण कुमार , हेमलता, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,सोनू डोगरा, मोहित कौंडल,साहिल,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल, आदि सदस्य मौजूद रहे l